पाकिस्तान में पर्यटक की हत्या के आरोप में 23 लोग गिरफ्तार

पाकिस्तान की पुलिस ने स्वात शहर में कुरान की कथित तौर पर बेअदवी करने वाले एक पर्यटक की पीट-पीटकर हत्या करने के सिलसिले में 23 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया में आई खबरों में रविवार को यह जानकारी दी गई। खैवर पख्तूनखा प्रांत के ‘स्वात जिले की मदयान तहसील में गुरुवार को गुस्साई भीड़ ने मुहम्मद इस्माइल की गोली मारकर हत्या कर दी और उसे पूरे कसवे में घसीटते हुए ले गए तथा बाद में सार्वजनिक रूप से उसे फांसी पर लटका दिया। इस्माइल पंजाब प्रांत के सियालकोट का रहने वाला था। भीड़ ने मदयान पुलिस थाने को भी आग के हवाले कर दिया था।

News by Hindi Patrika