Hindi Patrika

रक्षाबंधन पर 'स्वान माई' की हरी चूड़ियों की धूम, बाजारों में मची खरीदारी की होड़

Published on July 10, 2025 by Vivek Kumar

 रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में चूड़ियों, राखियों और पारंपरिक साज-सज्जा के सामान की धूम मच गई है। इस बार खास तौर पर 'स्वान माई' ब्रांड की हरी चूड़ियाँ महिलाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रही हैं।

स्थानीय बाजारों में दुकानदारों का कहना है कि इस बार 'हरी चूड़ियाँ' तेजी से बिक रही हैं और डिमांड के चलते सप्लाई बनाए रखना भी चुनौती बन गया है। 'स्वान माई' की खासियत है इनकी चमक, टिकाऊपन और पारंपरिक डिजाइन का आधुनिक अंदाज में मेल।

राखी के त्योहार को लेकर महिलाएं हरे रंग को शुभ मानती हैं, और इसी कारण हरी चूड़ियों की डिमांड में काफी इज़ाफा देखा गया है। 'स्वान माई' ने भी इस अवसर के लिए खास कलेक्शन लॉन्च किया है, जिसमें राजस्थानी कला की झलक मिलती है।

स्थानीय दुकानदार रमेश अग्रवाल बताते हैं, "इस बार 'स्वान माई' की हरी चूड़ियाँ सबसे ज्यादा बिक रही हैं। ग्राहक पहले से ऑर्डर देकर रखवा रहे हैं।"

रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधती हैं और खुद भी पारंपरिक परिधानों के साथ चूड़ियाँ पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में हरी चूड़ियों की मांग का बढ़ना स्वाभाविक है।

 

Categories: धार्मिक समाचार