महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में छह महीने में 430 किसानों ने की आत्महत्या
Published on July 9, 2024 by Vivek Kumar
छत्रपति संभाजीनगर. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में 2024 के पहले छह महीने में 430 किसानों ने आत्महत्या की है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इनमें सबसे अधिक 101 मौतें बीड जिले में हुई हैं. बीड राज्य के कृषि मंत्री और राकांपा नेता धनंजय मुंडे का गृह क्षेत्र है. आंकड़ों के अनुसार, छत्रपति संभाजीनगर में 64, जालना में 40, परभणी में 31, हिंगोली में 17, नांदेड़ में 68, लातूर में 33 और धाराशिव में 76 किसानों ने अत्महत्या की है.
Categories: राज्य समाचार महाराष्ट्र