Hindi Patrika

जम्मू से 4,100 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

Published on July 17, 2024 by Vivek Kumar

भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच 4,100 से अधिक तीर्थयात्रियों का 19वां जत्था मंगलवार को तड़के अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के वास्ते कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले के वन क्षेत्र में घात लगाकर की गई गोलीबारी में एक अधिकारी सहित सेना के चार जवानों के शहीद होने के बाद आधार शिविरों और यात्रा मार्ग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कड़े सुरक्षा इंतजाम के तहत त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली की व्यवस्था, पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों की तैनाती, मार्ग पर जांच चौकियां स्थापित की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि भगवती नगर आधार शिविर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच 4,132 तीर्थयात्रियों का जत्था 151 वाहनों में सवार होकर बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए सुबह तीन बजकर चार मिनट पर रवाना हुआ।

Categories: राज्य समाचार जम्मू कश्मीर