मेसरा ओपी क्षेत्र में रहने वाली सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी महेश मुंडा गिरफ्तार
Published on July 9, 2024 by Vivek Kumar
मेसरा ओपी क्षेत्र में रहने वाली सात वर्षीय बच्ची के साथ उसके पड़ोसी मजदूर महेश मुंडा ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में बच्ची की मां के बयान पर मेसरा ओपी में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी महेश मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना सात जुलाई की है. बच्ची की मां ने कहा कि बच्ची घर से खेलने के लिए निकली थी. उसी दौरान महेश बच्ची को कमरे में ले गया और पैर-हाथ बांध कर उसके साथ गलत हरकत की. काफी देर होने के बाद मां उसे खोजने निकली तो देखा कि बच्ची उसके घर से निकल रही है. बच्ची ने सारी बात अपनी मां को बतायी. इसके बाद मां अपनी बच्ची को लेकर उसका इलाज कराने रिम्स आयी. इलाज के दौरान चिकित्सक ने उससे कहा कि मामला पुलिस का है, इसलिए मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को मिलेगी. उसके बाद वह मेसरा ओपी पहुंची और सोमवार को केस दर्ज कराया.
Categories: राज्य समाचार झारखंड