राजस्थान में जयपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक अधिकारी को थप्पड़ मारने के आरोप में एक विमानन कंपनी की महिला कर्मी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि कंपनी ने इसे ‘यौन उत्पीड़न का गंभीर मामला’ बताया। सीसीटीवी वीडियो क्लिप में CISF अधिकारी महिला से बात करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने दो कदम आगे बढ़कर सीआइएसएफ कर्मी को अचानक थप्पड़ मार दिया। इसके बाद एक महिला कांस्टेबल उसे एक तरफ ले गई। पुलिस ने CISF अधिकारी की शिकायत के आधार पर अनुराधा रानी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है, वहीं विमानन कंपनी ने भी स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है और कहा है कि वह ‘तत्काल कानूनी कार्रवाई’ कर रही है। विमानन कंपनी ‘स्पाइस जेट’ के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उसकी कर्मचारी के साथ अनुचित भाषा इस्तेमाल की गई थी और CISF कर्मी ने महिला को ‘ड्यूटी के बाद उसके घर पर मिलने के लिए भी कहा’ था।