आइपीएल के बाद अब टी20 विश्व कप को लेकर दीवानगी
Published on June 30, 2024 by Vivek Kumar
भारत में बीती 26 मई को ताबड़तोड़ क्रिकेट (टी20) के बड़े आयोजनों में से एक आइपीएल का समापन हुआ है, इसने क्रिकेट के दीवानों का काफी मनोरंजन किया। वहीं, अब टी20 विश्व कप अमेरिका में शनिवार (आज) से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर भी क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। हालांकि, भारतीय प्रशंसक इन मैचों का प्रसारण दो जून को देख सकेंगे। दरअसल इसके पीछे का कारण अमेरिकी और भारतीय समय के बीच अंतराल है। इस बार टी20 विश्व कप के जरिए क्रिकेट का कारवां अमेरिका में दमदार दस्तक देने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई नए सितारे चमकेंगे तो कई बेनूर भी होंगे। वहीं, कुछ प्रबल दावेदार होंगे तो कुछ छुपे रुस्तम निकलेंगे। क्रिकेट के इस महासमर में पहली बार 20 टीमें जोर आजमाइश करेंगी, जिससे इसकी भव्यता देखने लायक ही होगी। भारतीय टीम जहां पिछले काफी समय से आइसीसी खिताब नहीं जीत पाने का मलाल मिटाना चाहेगी तो आस्ट्रेलिया एक और खिताब जीतकर अपना दबदबा कायम रखने की फिराक में होगा। पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज का लक्ष्य सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का होगा। गत चैंपियन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की चुनौती भी कमतर नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के पास हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, विंटोन डिकाक और कैगिसो रबाडा जैसे मैच विनर हैं और इसका लक्ष्य चोकर्स का तमगा हटाने का होगा। इस टूर्नामेंट के जरिए अमेरिका में क्रिकेट का पदार्पण होने जा रहा है, जहां 29 दिन के भीतर 55 में से 16 मैच खेले जाएंगे। बाकी 39 मैच वेस्ट इंडीज में होंगे जिनमें सुपर आठ चरण के मैच, सेमीफाइनल और फाइनल शामिल है। खिताब के प्रबल दावेदारों के अलावा अफगानिस्तान की चुनौती को भी कमतर नहीं आंका जा सकता जो अपना दिन होने पर कोई भी उलटफेर कर सकती है। बता दें कि अमेरिका में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 1844 में अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया। इसके बाद बेसबाल ने यहां लोकप्रियता में क्रिकेट को काफी पीछे छोड़ दिया। अब बरसों बाद क्रिकेट वापसी की कोशिश में है तो पहला मैच शनिवार को डलास में अमेरिका और कनाडा के बीच ही खेला जाएगा। अमेरिका सह मेजबान होने के नाते विश्व कप में पदार्पण करेगा। उसने हाल ही में कनाडा और बांग्लादेश को हराकर अपने हुनर की बानगी दी है। रोहित के अलावा इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पर भी भारी दबाव होगा।
Categories: खेल समाचार