बिहार सरकार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने को मंजूरी दी है। इसके लिए करीब 88 करोड़ रुपए आबंटित किए हैं। भागलपुर जिले के बाशिंदों के लिए यह खुशी का विषय है। दरअसल, केंद्रीय विश्वविद्यालय भागलपुर जिला के कहलगांव के समीप ऐतिहासिक धरोहर विक्रमशिला के पास निर्माण होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में ही इसकी घोषणा की थी और पांच सौ करोड़ रुपए का आबंटन भी कर दिया था, लेकिन केंद्र सरकार की शर्त थी कि बिहार सरकार पांच सौ एकड़ जमीन उपलब्ध करा दे तो इस केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कराने में तमाम धन केंद्र सरकार खर्च करेगी।