आज पीएम जमशेदपुर. पेरिस ओलिंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होगी. इस बार ओलिंपिक में जमशेदपुर के तीरंदाजों का जलवा देखने को मिलेगा. टाटा आर्चरी आर्चरी एकेडमी की वर्तमान कैडेट भजन कौर, अंकिता भकत और पूर्व कैडेट दीपिका कुमारी ने पेरिस ओलिंपिक के लिए एक टीम के रूप में क्वालीफाई किया है. वहीं, टीम की कोच जमशेदपुर की पूर्णिमा महतो को बनाया गया. फिलहाल पूरी टीम कोच पूर्णिमा महतो की देखरेख में पुणे में अभ्यास कर रही है. इन तीरंदाजों में दीपिका सबसे अनुभवी है. वह पहले भी ओलिंपिक में हिस्सा ले चुकी हैं. गुरुवार को टाटा आर्चरी एकेडमी के तीनों आर्चर और कोच पूर्णिमा महतो नयी दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी.