सेना का ट्रक पलटा, जवान की दब कर मौत

Army truck overturned, soldier crushed to death

गढ़वाल मंडल के टिहरी जनपद के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में एनएचपीसी मोड़ के पास बुधवार को सेना का ट्रक पलट गया। हादसे में सेना का एक जवान ट्रक के नीचे दब गया। इस हादसे में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जवान की पहचान हवलदार शैलेंद्र सिंह (35) के तौर पर हुई है, जो 26 राजपूत रेजीमेंट का जवान था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार की सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि सेना का ट्रक पलटा हुआ है, जिसके नीचे एक जवान दबा हुआ था। पुलिस ने तत्काल ट्रक के नीचे से जवान को बाहर निकाला। इसके बाद जवान को प्राथमिक उपचार केंद्र देवप्रयाग पहुंचाया। वहां डाक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया। ट्रक में गढ़वाल स्काउट के सूबेदार खुशपाल सिंह सहित कुल 4 जवान बैठे थे, जो गौचर से रायवाला देहरादून जा रहे थे। ट्रक के चालक दर्शन सिंह ने बताया ट्रक में अचानक खराबी आ गई थी। ट्रक के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया।