
ट्रेन से गिरकर बिहार पुलिस की महिला सिपाही की मौत: शादी के 20 दिन बाद ड्यूटी पर लौट रही थी
Published on August 5, 2024 by Vivek Kumar
[caption id="attachment_9398" align="alignnone" width="414"]
Bihar Police woman constable dies after falling from train was returning to duty 20 days after marriage[/caption]
बिहार में एक महिला पुलिसकर्मी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई, जो कि 20 दिन पहले शादी के बंधन में बंधी थी। घटना रविवार की शाम दानापुर रेल थाना क्षेत्र के नेउरा-गांधी हाल्ट के पास घटी। 27 वर्षीय सपना कुमारी, जो बक्सर में कार्यरत थी, शादी के बाद पहली बार ड्यूटी पर लौट रही थी।
14 जुलाई को धनबाद में उसकी शादी सीआरपीएफ जवान राहुल कुमार से हुई थी। रविवार को, सपना बक्सर जा रही थी जब उसने ट्रेन से गिरने की वजह से अपनी जान गंवा दी। उसके शव को पटरी के पास पड़ा हुआ पाया गया। घटना के समय किसी भी प्रत्यक्षदर्शी का सामने आना संभव नहीं हो सका।
सपना के परिवार को पहले उसकी ट्रेन में नहीं चढ़ने के बारे में सूचना मिली, और उसके मोबाइल को ट्रेस करने पर पता चला कि वह गांधी हाल्ट के पास थी। इसके बाद परिजनों ने दानापुर जीआरपी से संपर्क किया और वहां से पता चला कि सपना का शव नेउरा-गांधी हाल्ट के बीच में पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।
सपना की मौत ने उनके परिवार और पुलिस विभाग में गहरा दुख छेड़ दिया है। इस घटना के संदर्भ में पुलिस पूरी जांच कर रही है।
परिवार और पुलिस विभाग में गहरा शोक छेड़ दिया है। पुलिस ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है।

Categories: राज्य समाचार बिहार