टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के महाकुंभ पर दिए विवादित बयानों को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता समेत देशभर में जोरदार प्रदर्शन किया। झंडा-बैनर लेकर कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की।
बीजेपी का पलटवार, कोलकाता में प्रदर्शन
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके पुतले का दहन किया। पार्टी का कहना है कि महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताना हिंदू आस्था का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी ने बिहार, यूपी और अन्य राज्यों में भी इस बयान का कड़ा विरोध किया है।
#WATCH | BJP workers in Kolkata protest against CM Mamata Banerjee over her "Mrityu-Kumbh" remark pic.twitter.com/23DYdUHKAq
— ANI (@ANI) February 19, 2025
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का हमला
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा, "ममता बनर्जी ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। यह असंवेदनशील और आक्रामक बयान है। हमने राज्यपाल से कार्रवाई की मांग की है।" उन्होंने राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर इस बयान को विधानसभा रिकॉर्ड से हटाने और ममता बनर्जी से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी ने किया ममता का समर्थन
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा कि महाकुंभ में कई मौतें हुई हैं और देश इसका हिसाब मांग रहा है। उन्होंने कहा, "अगर समाजवादी पार्टी सनातन विरोधी होती, तो मैं अयोध्या जिले से चुनाव नहीं जीत पाता। हम सभी धर्मों में आस्था रखते हैं।"
#WATCH | Kolkata | West Bengal BJP President Dr. Sukanta Majumdar says, " The way Mamata Banerjee has insulted the Hindus and Hindu religion, there should be protests against her in the entire country...We have written to the Governor to take action on the matter...." pic.twitter.com/ohaPeqXuwo
— ANI (@ANI) February 19, 2025
क्या कहा था ममता और लालू ने?
मंगलवार को ममता बनर्जी ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटनाओं का जिक्र करते हुए इसे 'मृत्यु कुंभ' करार दिया था। उन्होंने कहा था कि वीआईपी लोगों को विशेष सुविधाएँ दी जा रही हैं, जबकि गरीबों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे पहले, लालू यादव ने भी कुंभ को 'फालतू' बताते हुए इसकी उपयोगिता पर सवाल खड़े किए थे।
बीजेपी ने इन बयानों को हिंदू आस्था पर हमला बताते हुए देशभर में इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।