संसद का बजट सत्र समाप्त, दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Budget session of Parliament ends, both houses adjourned indefinitely
Budget session of Parliament ends, both houses adjourned indefinitely

संसद का हंगामेदार बजट सत्र शुक्रवार को संपन्न हो गया, जिसमें केंद्रीय बजट को मंजूरी दी गई वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और सपा सदस्य जया बच्चन के बीच नोकझोंक भी हुई। इस सत्र के दौरान हमलावर विपक्ष ने केंद्रीय बजट में मध्यम वर्ग की कथित अनदेखी, कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानदारों के नाम प्रदर्शित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के विवादास्पद आदेश, वक्फ (संशोधन) विधेयक जैसे मुद्दों पर राजग सरकार को घेरने की कोशिश की। इस विधेयक को संयुक्त समिति को भेजा गया है।
शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति धनखड़ और विपक्षी दलों के बीच असहज संबंध सामने आए, जिसके बाद जया बच्चन के साथ उनकी
तीखी नोकझोंक हुई और विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया। संसद का यह सत्र 22 जुलाई को शुरू हुआ और 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया। इस सत्र में लोकसभा और राज्यसभा की 15-15 बैठकें हुईं। यह सत्र मूल रूप से 12 अगस्त को समाप्त होने वाला था, लेकिन शुक्रवार को ही दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने संवाददाताओं से कहा कि बजट सत्र के दौरान लोकसभा की उत्पादकता लगभग 136 फीसद और राज्यसभा की उत्पादकता लगभग 118 फीसद रही। इस सत्र के दौरान लोकसभा ने वित्त विधेयक, 2024 और विनियोग विधेयक, 2024 सहित कई महत्त्वपूर्ण विधेयक पारित किए। जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक, 2024 और भारतीय वायुयान विधेयक, 2024 को भी लोकसभा ने मंजूरी दी।

News by Hindi Patrika