पोखरा से काठमांडू की ओर जाते समय तनहुन जिले में मार्स्यांगडी नदी में गिरी बस
नेपाल के तनहुन जिले में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पर्यटकों को लेकर जा रही एक भारतीय बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी जब यह बस अचानक तनहुन जिले के अंबुखैरेनी क्षेत्र में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई यात्री लापता हैं।
बस में कुल 42 लोग सवार थे, जिसमें ड्राइवर मुर्तजा भी शामिल था, जो गोरखपुर का निवासी था और उसकी भी हादसे में मौत हो गई है। सभी यात्री महाराष्ट्र के थे और बस गोरखपुर स्थित केसरवानी ट्रैवल्स की बताई जा रही है।
तनहुन के एसपी बीरेंद्र शाही ने जानकारी दी कि बस अंबुखैरेनी के वार्ड नंबर 2 के ऐन पहरा से नदी में गिर गई। स्थानीय पुलिस और सेना को सूचित कर दिया गया है और बचाव कार्य जारी है। हादसे के समय बस का नंबर यूपी-53 एफटी 7633 था।
पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव के लिए टीम मौके पर पहुंच चुकी है। अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं और बाकी यात्रियों की तलाश की जा रही है। खबरों के अनुसार, बस में कुल 43 लोग सवार थे, जिनमें से 25 यात्रियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
गोरखपुर से बुक की गई बस
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के बाबिना होटल के पास स्थित केशरवानी ट्रैवल्स से यह बस बुक की गई थी। पर्यटक समूह ने इलाहाबाद से बस की यात्रा शुरू की थी और चित्रकूट, गोरखपुर होते हुए नेपाल पहुंचे थे। कुल 110 लोगों का दल था, जिसमें से एक बस में 42 यात्री सवार थे।
नेपाल पुलिस और अन्य राहत एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी हुई हैं और हादसे की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
Leave a Reply