भारत विरोधी एजंडा मामले में लीबिया में, आतंकी समेत दो के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने लीबिया में सक्रिय आइएसआइएस के एक आतंकवादी सहित दो लोगों के खिलाफ कथित तौर पर भारत विरोधी एजंडे को बढ़ावा देने की साजिश में संलिप्त होने के मामले में शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल किया। आतंकवाद रोधी एजंसी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने भारत में संवेदनशील संस्थानों पर हमला करने के लिए युवकों की भर्ती करने की साजिश रची थी। मोहम्मद जोहेब खान को एनआइए ने कई स्थानों पर छापेमारी के बाद इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया था और उसे एजंसी ने लीबिया के रह रहे मोहम्मद शोएब खान के साथ मिलकर आइएसआइएस के भारत विरोधी एजंडे को बढ़ावा देने की साजिश रचने के लिए नामजद किया गया है। आरोप पत्र यहां की विशेष एनआइए अदालत के समक्ष दाखिल किया गया जिसमें दोनों को आइएसआइएस की आतंकी साजिश में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर नामजद किया गया है। यह मामला ‘वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क के महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) माड्यूल से जुड़ा हुआ है।’ भारत में आइएस नेटवर्क को नेस्तानाबूत करने के लिए कार्य कर रही एनआइए ने पाया कि दोनों आरोपियों ने आइएस के स्वयंभू खलीफा के प्रति निष्ठा का वचन लिया था।