क्रिस सिल्वरवुड ने श्रीलंका के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दिया
Published on June 28, 2024 by Vivek Kumar
श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने बृहस्पतिवार को टी-20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पद से इस्तीफा दे दिया। पूर्व कप्तान महेला जयवर्द्धने ने भी सलाहकार कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। सिल्वरवुड ने एक बयान में कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय कोच होने का मतलब लंबे समय तक अपनों से दूर रहना है। अपने परिवार से सलाह लेने के बाद मैं भारी मन से घर लौटने और परिवार के साथ समय बिताने का फैसला ले रहा हूं। उन्होंने कहा, 'श्रीलंका क्रिकेट का हिस्सा रहना मेरे लिए फख्र की बात रही है। मैं काफी अच्छी यादें लेकर जा रहा हूं। श्रीलंकाई टीम टी-20 विश्व कप के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी जो आई.सी.सी. टूर्नामेंट में उसका सबसे खराब प्रदर्शन रहा है।
Categories: खेल समाचार