Hindi Patrika

विदेशी निवेशकों का बढ़ा भरोसा शेयरों में डाले 7962 करोड़ रुपये

Published on July 8, 2024 by Vivek Kumar

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 7,900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. आर्थिक मोर्चे पर मजबूती के बीच एफपीआइ का भारतीय बाजार के प्रति भरोसा बढ़ा है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही इस साल अबतक शेयरों में कुल एफपीआइ निवेश 1.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पहले जून में एफपीआइ ने शेयरों में 26,565 करोड़ रुपये डाले थे. वहीं चुनाव को लेकर असमंजस की वजह से मई में शेयर बाजार से 25,586 करोड़ रुपये और अप्रैल में 8,700 करोड़ रुपये से अधिक निकाले थे. समीक्षाधीन अवधि में एफपीआइ ने शेयरों के अलावा ऋण या बॉन्ड वाजार में भी 6,304 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस तरह इस साल अबतक एफपीआइ बॉन्ड बाजार में 74,928 करोड़ रुपये डाल चुके हैं.

Categories: व्यापार समाचार