Hindi Patrika

कोपा अमेरिकाः 74% बॉल पजेशन, 19 शॉट्स के बाद भी ब्राजील का गोल नहीं

Published on June 26, 2024 by Vivek Kumar

लॉस एंजिलिस ब्राजील की कोपा अमेरिका में शुरुआत उत्साहजनक नहीं रही। 9 बार के पूर्व चैम्पियन ब्राजील का ग्रुप डी में कोस्टा रिका के खिलाफ मुकाबला गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ। ब्राजील का बॉल पजेशन 74% था और उसने 19 शॉट्स भी जमाए, लेकिन फिर भी टीम गोल नहीं कर सकी। 30वें मिनट में मारक्विनहोस ने राफिन्हा के पास पर गेंद को नेट में पहुंचा दिया था, लेकिन वीएआर ने इसे ऑफसाइड करार दिया। इसी ग्रुप में कोलंबिया ने पराग्वे को 2-1 से हराया।

Categories: खेल समाचार फुटबॉल समाचार