Hindi Patrika

कोपा अमेरिका : कनाडा को हरा कर तीसरे स्थान पर रहा उरुग्वे

Published on July 15, 2024 by Vivek Kumar

स्ट्राइकर लुइस सुआरेज के दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में किये गये गोल की मदद से बराबरी करने वाले उरुग्वे ने कनाडा को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा कर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया. उरुग्वे निर्धारित समय से कुछ मिनट पहले तक एक गोल से पीछे था, लेकिन सुआरेज के गोल की मदद से वह 2-2 से बराबरी करने में सफल रहा. पेनाल्टी शूट आउट में उरुग्वे की तरफ से फेडेरिको वाल्वरडे, रोड्रिगो बेंटानकुर, जियोर्जियन डी अर्रास्काएटा और सुआरेज़ ने जबकि कनाडा की तरफ से जोनाथन डेविड, मोइज बॉम्बिटो और मैथ्यू चोइनियर ने गोल किये. इससे पहले बेंटानकुर ने आठवें मिनट में उरुग्वे को बढ़त दिला दी थी, लेकिन कनाडा ने 22वें मिनट में इस्माइल कोने और 80वें मिनट में डेविड के गोल से 2-1 की बढ़त हासिल कर ली.

Categories: खेल समाचार फुटबॉल समाचार