
दिल्ली में तेज रफ्तार मर्सिडीज से कुचलकर साइकिल सवार की मौत
Published on August 19, 2024 by Vivek Kumar
[caption id="attachment_14629" align="alignnone" width="1024"]
Cyclist crushed to death by speeding Mercedes in Delhi[/caption]
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान मदनपुर खादर इलाके में रहने वाले राजेश के रूप में हुई है। राजेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक प्रदीप गौतम (45) फरार हो गया था। हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि राजेश शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे साइकिल से अपने काम पर जा रहा था। आश्रम क्षेत्र में भोगल पुल के निकट एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी और चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद कुछ राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक साइकिल सवार खून से लथपथ हालत में मिला, जबकि उसकी साइकिल करीब 150 मीटर आगे मिली। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। कार जब्त कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी कार चालक गौतम के खिलाफ 'हिट एंड रन' का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Categories: राज्य समाचार दिल्ली