दिल्ली सरकार का सख्त रुख: रिजर्व वन क्षेत्र में 1100 पेड़ों की अवैध कटाई पर कार्रवाई तेज
Published on June 27, 2024 by Vivek Kumar
नई दिल्ली, 26 जून। दक्षिण दिल्ली के रिजर्व वन क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट से बिना अनुमति के कथित तौर पर 1100 पेड़ों को काटने के मामले में दिल्ली सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। वन मंत्री गोपाल राय ने दावा किया कि चोरी-छिपे काटे गए इन सैकड़ों पेड़ों की वजह से दिल्ली के पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।
दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को वन विभाग के अफसरों के साथ इस बाबत एक बैठक की और उनसे इस संबंध में सारा रेकार्ड तलब किया है। उन्होंने अवैध रूप से पेड़ों को काटने के मामले में अब तक की गई कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है। वन विभाग के अफसरों को यह सभी जानकारी गुरुवार को सुबह 11 बजे तक देने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि रिज एरिया में गैर कानूनी तरीके से पेड़ों के काटने के मामले में एक एनजीओ की याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट कर रहा है।
Categories: राज्य समाचार दिल्ली