Hindi Patrika

NDMC क्षेत्र में डेंगू के मामले बीते वर्ष के मुकाबले 94 फीसद घटे

Published on September 7, 2024 by Vivek Kumar

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) क्षेत्र में साल 2023 के मुकाबले इस साल डेंगू के मामलों में 94 फीसद से अधिक की कमी आई है। एनडीएमसी सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि बीते वर्ष एनडीएमसी इलाके में 131 मरीज एक जनवरी से ले कर 29 अगस्त की समय सीमा में दर्ज किए गए थे जबकि इस वर्ष केवल सात मरीजों की पुष्टि हुई है। बीते वर्ष मलेरिया का एक मरीज था। जबकि इस वर्ष कोई भी मरीज दर्ज नहीं हुआ है। चिकनगुनिया का भी एक मामला भी देखने को नहीं मिला है। पिछले साल मलेरिया के 237 व चिकनगुनिया के 30 मामले सामने आए थे।

Categories: राज्य समाचार दिल्ली