डा शाहनवाज, वार्ड कर्मी जुनैद और महिला नर्स मेहनाज नें मुरादाबाद के अस्पताल में बंधक बनाकर दलित नर्स से किया बलात्कार

Dr. Shahnawaz, ward worker Junaid and female nurse Mehnaz held a Dalit nurse hostage and raped her in a hospital in Moradabad
Dr. Shahnawaz, ward worker Junaid and female nurse Mehnaz held a Dalit nurse hostage and raped her in a hospital in Moradabad

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में दलित नर्स के साथ बंधक बनाकर किए गए कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक चिकित्सक समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संदीप कुमार मीना ने सोमवार को बताया कि अस्पताल में नर्स से बलात्कार की घटना के संबंध में पीड़िता के परिवार ने 18 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अस्पताल में कार्यरत डा शाहनवाज, वार्ड कर्मी जुनैद और महिला नर्स मेहनाज के खिलाफ ठाकुर द्वारा थाने में बलात्कार और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। नर्स के पिता की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक, वह पिछले सात महीने से अस्पताल में काम कर रही थी। रोजाना की तरह शनिवार शाम करीब सात बजे वह ड्यूटी पर अस्पताल गई थी। आरोप है कि देर रात अस्पताल की ही एक अन्य नर्स मेहनाज ने पीड़िता को डा. शाहनवाज का नाम लेकर उसके कमरे में जाने को कहा।

पीड़िता ने मना किया तो वार्ड कर्मी जुनैद और मेहनाज उसे कथित रूप से जबरन अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में ले गए और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। आरोप है कि रात करीब 12 बजे डा शाहनवाज ने पीड़िता का मोबाइल छीन लिया और उससे बलात्कार किया। बाद में आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गालियां भी दीं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा कुलदीप सिंह के निर्देश पर रविवार शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम के निरीक्षण के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है।

आरोपी डाक्टर समेत तीन गिरफ्तार मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर रविवार शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम के निरीक्षण के बाद अस्पताल को ‘सील’ कर दिया गया है।

News by Hindi Patrika