Hindi Patrika

ईडी के सहायक निदेशक 20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Published on August 9, 2024 by Vivek Kumar

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने मुंबई के एक जौहरी से 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में ईडी के एक सहायक निदेशक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सीबीआइ के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन और चार अगस्त को जौहरी के परिसरों पर छापेमारी की थी जिसके बाद सहायक निदेशक संदीप सिंह यादव ने उन्हें 25 लाख रुपए न देने पर जौहरी के बेटे को गिरफ्तार करने की कथित तौर पर धमकी दी थी। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआइ ने जाल बिछाया और संदीप को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। अधिकारियों के अनुसार, बातचीत के दौरान 20 लाख रुपए की रिश्वत देने पर बात तय हुई।

Categories: राष्ट्रीय समाचार