Hindi Patrika

अठारहवीं लोकसभा: 542 में से 535 सदस्यों ने शपथ ली

Published on June 26, 2024 by Vivek Kumar

अठारहवीं लोकसभा में पहुंचे सदस्यों का शपथ कार्यक्रम मंगलवार को पूरा हुआ। दो दिन में 542 में से 535 सदस्यों ने शपथ ली। शपथ नहीं लेने वाले 7 सदस्यों में शत्रुघ्न सिन्हा, दीपक अधिकारी, शेख नूरूल इस्लाम (सभी तृणमूल), अफजाल अंसारी (सपा) और निर्दलीय अमृतपाल सिंह व शेख अब्दुल राशिद शामिल हैं। अमृतपाल और राशिद अभी जेल में हैं। मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई सांसदों ने हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ ली। वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने शपथ के बाद 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना' और 'जय फिलीस्तीन' का नारा लगाया। इससे संसद में हंगामा हुआ। प्रोटेम स्पीकर ने शपथ के बाद कहा, शपथ लेते हुए नारे लगाने की परंपरा पहले नहीं रही है। शपथ के बाद क्या-क्या कहाः • गाजियाबाद से भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। विपक्षी सांसदों की नारेबाजी देखते हुए गर्ग वापस आए और डॉ. हेडगेवार जिंदाबाद का नारा भी लगाया। यूपी के बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने 'जय हिंदू राष्ट्र, जय भारत' कहा। इस पर विपक्षी नेताओं ने हंगामा किया और कहा कि यह शपथ असंवैधानिक है। नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने शपथ के अंत में संविधान की प्रति हाथ में लेकर जय भीम, जय भारत, जय संविधान, जय मंडल, जय जोहार, जय जवान, जय किसान नारा लगाया। बाहरी मणिपुर से सांसद ए.एस आर्थर ने शपथ के बाद कहा, मणिपुर में न्याय दिलाएं, देश बचाएं। यूपी के मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की। जय श्री राम और जय भारत कहा। इसके बाद सपा सांसदों ने जय अवधेश के नारे लगाए। मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने जय श्रीकृष्ण, जयश्री राधा रमण, भारत माता की जय बोला। • हाथरस से भाजपा सांसद अनूप प्रधान ने जय श्रीराम का नारा लगाया।

Categories: राष्ट्रीय समाचार