Hindi Patrika

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़, गढ़चिरौली में 12 नक्सली मारे गए

Published on July 18, 2024 by Vivek Kumar

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में, छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाके में बुधवार को पुलिस और कमांडों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में वंडोली गांव के पास हुई। दोपहर के समय सी60 कमांडो और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जो करीब छह घंटे तक चली। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने तीन एके 47, दो इंसास राइफल सहित सात स्वचालित हथियार, कार्बाइन और एसएलआर जब्त किए हैं। मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान 'डिवीजनल कमेटी मेंबर' लक्ष्मण अतराम उर्फ विशाल अतराम के तौर पर की गई है, जो प्रतिबंधित संगठन में तिपगाड दलाम का प्रभारी था। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि घायलों में सी60 का एक उप निरीक्षक और एक जवान शामिल हैं। वे खतरे से बाहर हैं और उन्हें घटनास्थल से निकाल कर नागपुर भेज दिया गया है। गढ़चिरौली के पहाड़ी क्षेत्रों में, जो छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे हुए हैं, नक्सली सक्रिय रहते हैं। अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Categories: राज्य समाचार महाराष्ट्र