शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 2.51 करोड़ की ठगी, वाट्सएप समूह से जोड़कर दिया घटना को अंजाम

एक कारोबारी से शेयर कारोबार (ट्रेडिंग) के नाम पर दो करोड़ 51 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने घटना की शिकायत नोएडा साइबर अपराध थाने में की है। सेक्टर-75 स्थित फ्यूटेक गेटवे के राजीव कुमार गुप्ता ने शिकायत में बताया कि पिछले दिनों किसी अज्ञात नंबर ने उन्हें एक वाट्सऐप समूह में जोड़ा। समूह का एक सदस्य खुद को प्रोफेसर बता रहा था और लोगों को शेयर बाजार में निवेश कर अधिक मुनाफा दिलाने का लालच दे रहा था। 12 मई को उस समूह को बंद कर दिया गया और शिकायतकर्ता को एक नए समूह में जोड़ दिया। इस समूह पर ई-ट्रेड डाउनलोड करने के लिए एक लिंक शेयर किया गया था। एप डाउनलोड करने के बाद उन्हें भारतीय, अमेरिकी शेयर बाजार, आइपीओ और यूएस ईटीएफ खरीदने के लिए प्रेरित किया गया। पीड़ित के मुताबिक, धीरे-धीरे शेयर में रुपए लगाना शुरू किया। शुरुआत में 40 से 50 फीसद का मुनाफा हुआ। पीड़ित ने धीरे-धीरे 2,51,49,957 रुपए जमा कर दिए, लेकिन एप पर उसे 11 करोड़ से अधिक का मुनाफा दिख रहा था। 24 जून को जब पीड़ित ने 50 लाख रुपए निकालने को कहा तो आरोपियों ने शुल्क जमा करने की बात कहते हुए रकम निकालने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उससे 35,15,969 रुपए भुगतान शुल्क जमा करने को कहा। तब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और आरोपियों ने उसे समूह से हटा दिया। अब आरोपी उसे समूह में शामिल करने के लिए तीन करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment