Hindi Patrika

सोना में 120 रुपए की गिरावट, चांदी स्थिर

Published on June 28, 2024 by Vivek Kumar

नई दिल्ली, 27 जून: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 120 रुपए की गिरावट के साथ 72,180 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत कल ही के बंद भाव 90,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,180 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं। यह पिछले बंद भाव से 120 रुपए की गिरावट है। अंतरराष्ट्रीय बाजार कामेक्स में हाजिर सोना 2,305 डालर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 11 डालर की गिरावट है।

Categories: व्यापार समाचार