Hindi Patrika

आस्ट्रेलियाई लोगों, सरकार और विपक्ष के आभारी हैं :असांजे

Published on June 28, 2024 by Vivek Kumar

मेलबर्न, 27 जून: विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की पत्नी स्टेला असांजे ने गुरुवार को आस्ट्रेलियाई संसद भवन जाकर उनके पति को रिहा कराने का अभियान चलाने वाले कई सांसदों का आभार व्यक्त किया। असांजे का अपने गृह देश आस्ट्रेलिया लौटने पर किए गए स्वागत को लेकर सांसदों के बीच मतभेद हैं। स्टेला असांजे ने कहा, जूलियन बहुत खुश हैं और आस्ट्रेलियाई लोगों, संसद सदस्यों खुश और सरकार तथा विपक्ष के भी आभारी हैं जो उनकी रिहाई के लिए आवाज उठाने के वास्ते एक साथ आएं। असांजे ने एक समझौते के तहत अमेरिकी सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज हासिल करने और उन्हें प्रकाशित करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद इस मामले में 14 साल की कानूनी लड़ाई खत्म हो गई है। उन्होंने जुर्म स्वीकार करने के बाद बुधवार को आस्ट्रेलिया लौटने के बाद से सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है। 'ब्रिंग जूलियन असांजे होम पार्लियामेंट्री ग्रुप' अभियान की शुरुआत 2019 में कुछ सांसदों ने की थी और बाद में 47 सांसदों ने इसे समर्थन दिया था। सांसदों के बीच इस पर आम सहमति बढ़ी थी कि 2010 में इराक तथा अफगानिस्तान में अमेरिका के युद्ध से जुड़े लगभग पांच लाख दस्तावेजों को लीक करने को लेकर विकिलीक्स पर मुकदमा काफी लंबे वक्त से चल रहा है। असांजे को लंदन की जेल से रिहा कराकर उत्तर मारियाना द्वीप तक ले जाने के कूटनीतिक कदम का श्रेय आस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को दिया गया है। असांजे ने उत्तर मारियाना द्वीप जाकर ही अमेरिकी आरोपों को स्वीकार किया था।

Categories: अंतरराष्ट्रीय समाचार