बिहार में 1528 करोड़ रुपये के नये निवेश को हरी झंडी
Published on July 5, 2024 by Vivek Kumar
राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की दो जुलाई को हुई 56 वीं बैठक में बिहार में कुल 1528 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को फर्स्ट क्लियरेंस दिये गये हैं. आये मुख्य निवेश प्रस्तावों में सारण के एकमा में 1500 बेडों के अस्पताल की स्थापना की जानी है. इसमें 700 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. वहीं, पटना के पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में आइटी एंड आइटी इनेबल्ड क्षेत्र की एक कंपनी 232 करोड़ का निवेश करने जा रही है. इसके अलावा बिहार टूरिज्म पॉलिसी के तहत अंबुला निओटिया होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड पटना में 213 करोड़ का निवेश से एक होटल खोलने जा रही है. विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पर्षद ने कुल 28 प्रस्तावों को फर्स्ट क्लियरेंस दिये हैं. निवेश के अन्य अहम प्रस्तावों में वैशाली जिले के चक चमेली, सराय में लॉजिस्टिक सेक्टर में 154.7 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी गयी है. नी प्रस्ताव खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में टूरिज्म पॉलिसी के एक प्रस्ताव को छोड़ दें, तो बिहार इन्वेस्टमेंट पॉलिसी के तहत 27 निवेश प्रस्तावों में सर्वाधिक नौ प्रस्ताव खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में हैं. इस सेक्टर में 89.61 करोड़ के निवेश प्रस्तावित हैं. इसके अलावा राइस मिल में 39.66 करोड़ के नौ निवेश प्रस्ताव को हरी झंडी दी गयी है.
Categories: राज्य समाचार बिहार