गुरुग्राम, 9 जुलाई: गुरुग्राम की साइबर पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश से बेहतर आय के नाम पर कथित तौर पर लोगों से ठगी के मामले में एक निजी बैंक कर्मी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह मामला 29 फरवरी को तब सामने आया था, जब एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि शेयर बाजार में निवेश कर बेहतर आय के नाम पर फर्जी एप से निवेश कराकर उससे 25.5 लाख रुपए ठग लिए गए हैं। साइबर मामलों के सहायक पुलिस आयुक्त ( एसीपी) प्रियांशु दीवान ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने पंजाब से हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। वह निजी बैंक में काम करता है और उसने साइबर ठगों को ठगी से मिली राशि का लेनदेन करने के लिए खाता मुहैया कराया था। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी देवेंद्र सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और वह पंजाब का रहने वाला है।