Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes and Quotes

Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes and Quotes
Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes and Quotes

राधा संग गोपियों की चाहत है कान्हा,
हमारे हृदय की विरासत है कान्हा।
Happy Janmashtami 2024


यशोदा जी के घर आया रे माखन चोर,
हर तरफ गोकुल में छाई हैं खुशियां रे।
आज जन्मे हैं बाल गोपाल कृष्ण कन्हैया,
शुभ घड़ी देखो है आई रे।
नंद खुशी से फूले न समायो रे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों बधाई!


मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर,
वह नंदलाला गोपाला है।
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला,
वो मुरली मनोहर आने वाला है।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं।
परेशानी आपसे आंख चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई 2024


कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ मौके पर,
दिल से यही दुआ है आपके लिए।
भगवान कृष्ण की कृपा सदा बनी रहे,
आपके और आपके पूरे परिवार के ऊपर।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!


जपेंगे राधा-राधा तो होगा आपका उद्धार,
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को है बेहद प्यार।
कृष्ण जन्मोत्सव 2024 की ढेरों बधाई!


राधा की कृपा, श्याम का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं!


मान चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया।
सब खुशियां मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम की राह दिखाई।
शुभ जन्माष्टमी 2024


जन्मदिन है आज उस नटखट का,
नंदलाला, गोपाला जिसे सभी बुलाएं।
मुरली ऐसी मधुर बजाए,
कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं!


राधा की कृपा, श्याम का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

Leave a Comment