Hindi Patrika

रुद्रपुर में कांग्रेस नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, घायल

Published on June 29, 2024 by Vivek Kumar

देहरादून 28 जून: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिसमें वह घायल हो गया। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से वहां पर भगदड़ मच गई। घायल कांग्रेस नेता को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार नकाबपोश बदमाश साफ देखें जा रहे हैं। घटना रुद्रपुर के मुख्य बाजार में हुई। रुद्रपुर बाजार में बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने युवा कांग्रेस के गदरपुर विधानसभा अध्यक्ष पर एक के बाद एक गोली झोंक दी। गोली कांग्रेस नेता के पैर और कमर पर लगी है। दिनदहाड़े गोली कांड से मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में कांग्रेस नेता को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। गदरपुर के रहने वाले प्रशांत सिंह अपने भाई सत्यम के साथ रुद्रपुर आया हुआ था। वह दोपहर को मुख्य बाजार स्थित किशोरी लाला धीर धर्मशाला के पास पैदल जा रहा था, तभी दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने सत्यम पर दो गोली झोंक दी, जिस पर सत्यम लहूलुहान हो कर जमीन पर गिर गया। दिन दहाड़े हुए गोलीकांड से बाजार में भगदड़ मच गई।

Categories: राज्य समाचार