Hindi Patrika

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला से शादी का वादा कर 59 लाख रुपए ठगे

Published on June 25, 2024 by Vivek Kumar

ठाणे, 24 जून: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला से शादी का वादा करके एक व्यक्ति ने 59.56 लाख रुपए कथित रूप से ठग लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कल्याण इलाके के खड़कपाड़ा की रहने वाली इस महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले साल जुलाई में एक मैट्रिमोनियल साइट (विवाह से संबंधित साइट) के जरिए आरोपी से उसकी पहचान हुई थी। खड़कपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शादी का वादा करने के बाद आरोपी ने किसी न किसी बहाने से कई बार उससे पैसे लिए।

Categories: राज्य समाचार महाराष्ट्र