Hindi Patrika

भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रन से हरा कर श्रृंखला 4-1 से जीती

Published on July 15, 2024 by Vivek Kumar

संजू सैमसन के अर्धशतक के बाद मुकेश कुमार की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने रविवार को यहां जिम्बाब्वे को पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 42 रन से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ श्रृंखला 4-1 से अपने नाम की। भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम मुकेश (22 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने 18.3 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। शिवम दुबे (25 रन पर दो विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए जबकि वाशिंगटन सुंदर (सात रन पर एक विकेट), अभिषेक शर्मा (20 रन पर एक विकेट) और तुषार देशपांडे (25 रन पर एक विकेट) को एक-एक विकेट मिला। जिम्बाब्वे की ओर से डियोन मायर्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज ताडिवनाशे मरूमानी और फराज अकरम ने 27-27 रन का योगदान दिया। सैमसन ने इससे पहले 45 गेंद में चार छक्कों और एक चौके से 58 रन की पारी खेलने के अलावा रियान पराग (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े जिससे भारत ने छह विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। दुबे ने अंत में 12 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से 26 रन की तेजतर्रार पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे जिंबाब्वे की शुरुआत खराब रही। वेस्ली माधेवेरे (00) मुकेश की पारी की तीसरी ही गेंद को विकेटों पर खेल गए। ब्रायन बेनेट (10) ने देशपांडे का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया लेकिन मुकेश के अगले ओवर में डीप बैडवर्ड प्वाइंट पर दुबे को आसान कैच दे बैठे। सलामी बल्लेबाज मरूमानी ने मुकेश पर लगातार दो चौके जड़े। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अगली गेंद पर बोल्ड हो गया लेकिन वह नोबाल हो गई। मरूमानी ने रवि बिश्नोई पर दो चौके मारे, जबकि इसी ओवर में मायर्स ने भी गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। जिम्बाब्वे ने पावर प्ले में दो विकेट पर 47 रन बनाए। सुंदर ने मरूमानी को पगबाधा करके जिंबाब्वे को तीसरा झटका दिया। मायर्स ने बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक पर छक्का और चौका मारा लेकिन दुबे की गेंद पर शार्ट थर्ड मैन पर अभिषेक को ही आसान कैच दे बैठे। कप्तान सिकंदर रजा (08) 14वें ओवर में दुबे के सटीक निशाने पर रन आउट हुए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 167 रन बनाए। बल्लेबाज संजू सैमसन ने 45 गेंद पर 58 रन की पारी खेली। वहीं, दुबे ने 26 रन बनाए। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम पूरे बीस ओवर नहीं खेल पाई और 125 रन पर ढेर हो गई। मुकेश कुमार ने लिए चार विकेट, शिवम दुबे को मिलीं दो सफलताएं

Categories: खेल समाचार क्रिकेट समाचार