Hindi Patrika

कोलकाता चमड़ा परिसर को 10 हजार करोड़ का निवेश मिलेगा

Published on July 20, 2024 by Vivek Kumar

मुख्यमंत्री के सलाहकार आलापन बंदोपाध्याय ने कहा कि कोलकाता चमड़ा परिसर को 10 हजार करोड़ रुपए का पूंजी निवेश मिलेगा। राज्य सचिवालय नवान्न में उद्योग से संबंधित बैठक के बाद उन्होंने यह घोषणा की। इसके साथ ही 147 टेनरी और 139 जूता बनाने के कारखाने यहां स्थापित होंगे। इसके कारण एक ओर निर्यात में वृद्धि होगी। वहीं कुल मिलाकर साढ़े सात लाख लोगों को काम का अवसर भी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि कोलकाता चमड़ा परिसर के कर्म दिगंत को और ज्यादा विकसित करने के उद्देश्य से 475 करोड़ रुपए की लागत से जल वितरण केंद्र स्थापित किया जाएगा। इतना ही नहीं, चमड़े के उत्पाद की बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से अलीपुर में एक माल खोला जाएगा। हिडको की ओर से यह माल खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि अलीपुर संग्राहालय के सामने हिडको की ओर से एक चमड़ा व कुटीर उद्योग माल स्थापित किया जाएगा। यहां 50 फीसद उत्पाद सिर्फ चमड़ा परिसर के रहेंगे, बाकी 50 फीसद उत्पाद बांग्लार साड़ी समेत लघु, सूक्ष्म व कुटीर उद्योग निर्मित रहेंगे।

Categories: राज्य समाचार पश्चिम बंगाल