Hindi Patrika

गायक दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम की फर्जी टिकट बेचकर लाखों ठगे

Published on October 16, 2024 by Vivek Kumar

Lakhs of rupees were defrauded by selling fake tickets of singer Diljit Dosanjh's program दिल्ली में होने वाले पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम (कान्सर्ट) की फर्जी टिकटें बेचकर कई लोगों से लाखों रुपए की कथित तौर पर ठगी करने के आरोप में एक युवक को दक्षिण जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। युवक ने बीटेक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। आरोपी कौशिक राज उर्फ अंकित (29) ने टिकट बेचने के बाद धोखाधड़ी के रुपयों से 1.35 लाख रुपए का एक आईफोन और 50,000 रुपए की एक एप्पल घड़ी खरीदी। उसने बेंगलुरु, गोवा और मुंबई की यात्रा पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार। भी की और क्लब होटलों में ठगी की आय को खर्च किया। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने मंगलवार को बताया कि उन्हें नेब सराय के रहने वाले एक व्यक्ति से शिकायत मिली थी कि कौशिक राज नामक युवक ने उसे अक्तूबर के अंतिम हफ्ते में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले दिलजीत दोसांझ के कान्सर्ट की 69 नकली टिकट बेची थीं। शिकायत मिलने के तुरंत बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह कान्सर्ट की टिकट ढूंढ रहा था कि तभी चंडीगढ़ में रहने वाले उसके दोस्त ने कौशिक राज का फोन नंबर दिया। शिकायतकर्ता ने टिकट के लिए राज से संपर्क किया।

Categories: राष्ट्रीय समाचार