पार्सल में नशीले पदार्थ होने का डर दिखाकर महिला से लाखों ठगे

पार्सल में नशीले पदार्थ समेत अन्य सामान होने का डर दिखाकर साइबर जालसाजों ने एक महिला के साथ दो लाख 35 हजार 200 रुपए की ठगी कर ली। पुलिसकर्मी बनकर जालसाजों ने वीडियो काल के जरिये घंटों तक महिला पर निगरानी रखी। जब महिला पर और रकम हस्तांतरित करने का दबाव बनाया जाने लगा, तब उसे ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद उसने ठगी की शिकायत थाना सेक्टर- 49 में की। पुलिस उन खातों की जानकारी एकत्र कर रही है जिसमें ठगी की रकम भेजी गई। शिकायत में सेक्टर-47 के ए ब्लाक में रहने वाली रितु शर्मा ने बताया कि चार जुलाई को दोपहर साढ़े 12 बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि एक कंपनी का एक कुरियर उसके नाम से थाइलैंड जा रहा था। कुरियर में 150 एमडीएमए नशे की गोलियां, पांच पासपोर्ट, तीन क्रेडिट कार्ड, एक लैपटाप, 35 हजार रुपए नगद और कपड़े हैं। कुरियर को मुंबई अपराध शाखा ने पकड़ लिया है। अब इस मामले में धनशोधन समेत अन्य धाराओं में मामला चलेगा। इसके बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों से बात कराई। कथित अधिकारियों ने महिला को जेल जाने का डर दिखाया। जेल जाने से बचने के लिए जालसाजों ने महिला से रकम भेजने को कहा। वीडियो काल के जरिए उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके बाद डरा धमकाकर ठगों ने कई बार में महिला से दो लाख 35 हजार रुपए स्थानांतरित करा लिए।

Leave a Comment