नयी दिल्ली. अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो को फतह करने के बाद पर्वतारोही लक्ष्मी झा ने बोर्नियो और मलयेशिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किनाबालू को फतह करने का लक्ष्य बनाया है. लक्ष्मी ने पिछले साल 41 घंटे के सबसे कम समय में माउंट किलिमंजारो पर चढ़ाई की थी. लक्ष्मी माउंट किनाबालु को फतह करने के लिए गुरुवार को मलयेशिया रवाना होंगी. माउंट किनाबालु की समुद्र तल से ऊंचाई 4095 मीटर (13,435 फीट) है और यह दक्षिण पूर्व एशिया की 28वीं सबसे ऊंची चोटी है.