Hindi Patrika

मध्य प्रदेश: छात्राओं के कपड़े उतरवाकर मोबाइल खोजने का आरोप

Published on August 3, 2024 by Vivek Kumar

[caption id="attachment_8899" align="alignnone" width="900"] Accused of removing clothes of girl students and searching for mobile phones[/caption] इंदौर के एक सरकारी विद्यालय में मोबाइल फोन की घंटी बजने पर एक शिक्षिका द्वारा छात्राओं के कपड़े उतरवाकर तलाशी लिए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। शिक्षिका को विद्यालय से हटा दिया गया है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, बड़ा गणपति क्षेत्र के शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक कक्षा में शुक्रवार को मोबाइल फोन की घंटी बजने पर शिक्षिका ने कम से कम पांच छात्राओं को शौचालय में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाए और तलाशी ली। छात्राओं के अभिभावकों ने मल्हारगंज थाने में इस शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें तलाशी के दौरान लड़कियों के साथ मारपीट का आरोप भी शामिल है। जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि इस मामले में छात्राओं से अभद्र बर्ताव के आरोप का सामना कर रही शिक्षिका को विद्यालय से हटा दिया गया है और जिला शिक्षा कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि सरकारी विद्यालय की शिक्षिका के खिलाफ छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत की जांच एक सहायक पुलिस आयुक्त की अगुवाई में की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करेंगी।

Categories: राज्य समाचार मध्य प्रदेश