Hindi Patrika

मोदी आज मुंबई में 29 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट करेंगे शुरू

Published on July 13, 2024 by Vivek Kumar

पीएम नरेंद्र मोदी आज मुंबई में 29 हजार 400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की शुरुआत कर रहे हैं। आज शाम एक कार्यक्रम गोरेगांव स्थित नेस्को एग्जिबिशन सेंटर में है। इसमें मोदी सड़क, रेलवे और बंदरगाहों से जुडी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। उनमें कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और कुछ की आधारशिला रखी जा रही है। महाराष्ट्र में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव है। सो, पीएम के ऐसे कई कार्यक्रम आगे के लिए भी बनाए जा रहे है। पीएम का दूसरा कार्यक्रम शाम करीब 7 बजे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है। वह वहां इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी टावर का लोकार्पण कर रहे हैं। इसके बाद मोदी अनंत और राधिका के विवाह के मंगल उत्सव यानी रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं।

Categories: राष्ट्रीय समाचार नरेंद्र मोदी