NCERT: कक्षा छह की तीन किताबें ही उपलब्ध

स्कूलों में नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो चुकी है और साथ-साथ इकाई परीक्षाएं भी आरंभ हो चुकी हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी की ओर से तीन अप्रैल को देश के सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों को लिखे पत्र में कहा था कि कक्षा छह की पुस्तकें मई के मध्य तक उपलब्ध हो जाएंगी। लेकिन बुधवार तक एनसीईआरटी के बिक्री पटल पर कक्षा छह की केवल तीन पुस्तक ही उपलब्ध थीं। इनमें हिंदी की पाठ्यपुस्तक ‘मल्हार’, अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक ‘पूर्वी’ और उर्दू की ‘खयाल’ शामिल हैं। शिक्षा मंत्रालय की ओर से बुधवार को बताया गया है कि कक्षा छह की सभी पुस्तकें जुलाई में उपलब्ध करा दी जाएंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और एनसीईआरटी ने नए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे (एनसीएफ) के तहत इस साल कक्षा तीन और छह की पुस्तकों में बदलाव किया है। सीबीएसई ने मार्च में ही इस संबंध में सूचना दी थी। इस संबंध में एनसीईआरटी के निदेशक सकलानी ने भी तीन अप्रैल को देश के सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों को पत्र लिखा था। इसमें कक्षा तीन की पुस्तकें अप्रैल के अंतिम सप्ताह और कक्षा छह की पुस्तकें मध्य मई, 2024 तक उपलब्ध होने की बात कही गई थी। इस पत्र में सकलानी ने यह भी कहा था कि बाकी कक्षाओं के लिए पुस्तकें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। नोएडा में रहने वाले एक अभिभावक का कहना है कि उनकी बेटी कक्षा छह में पढ़ती है और नई किताबें उपलब्ध होने की वजह से स्कूल पुरानी किताबों की ही पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी ने मध्य मई तक किताबों के उपलब्ध होने की बात कही थी, अब तो जून के बाद जुलाई भी आधी जाने वाली है लेकिन किताबों का कहीं कोई अतापता नहीं है। एनसीईआरटी के पास भी कक्षा छह की केवल तीन किताबें ही उपलब्ध हैं। परिषद ने आनलाइन भी यही तीन किताबें उपलब्ध कराई हैं। बाकी किताबें कब आएंगी एनसीईआरटी के कर्मचारियों को भी नहीं पता। उनका कहना है कि आप पता लगाते रहो, जब पुस्तकें आ जाएंगी आपको बता दिया जाएगा। वहीं, अभिभावक स्थानीय पुस्तक विक्रेताओं से संपर्क कर कर के परेशान हैं और वहां से भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र ने चार जुलाई को स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सचिव, एनसीईआरटी के निदेशक और सीबीएसई के अध्यक्ष के साथ पाठ्यपुस्तक के विकास की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा तीन और छह में नई और आकर्षक पाठ्यपुस्तकें पेश की जाएंगी। पाठ्यपुस्तक विकास कार्य अंतिम चरण में है तथा कक्षा तीन और छह के लिए नौ पाठ्यपुस्तकें पहले से ही उपलब्ध हैं। शेष आठ बहुत जल्द उपलब्ध हो जाएंगी। गौरतलब है कि इन नौ पुस्तकों में से छह किताबें कक्षा तीन की हैं।

शिक्षा मंत्रालय की ओर से बुधवार को बताया गया है कि कक्षा छह की सभी पुस्तकें जुलाई में उपलब्ध करा दी जाएंगी।

Leave a Comment