Hindi Patrika

लगातार चौथे दिन नया कीर्तिमान: सूचकांक पहली बार 81 हजार के पार

Published on July 19, 2024 by Vivek Kumar

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और बीएसई सूचकांक 627 अंक उछलकर पहली बार 81,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी भी 24,800 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया। आइटी, तेल एवं गैस तथा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक 626.91 अंक यानी 0.78 फीसद की तेजी के साथ नई ऊंचाई 81,343.46 अंक पर बंद हुआ। बाजार में शुरुआत कमजोर रही और एक समय यह 80,390.37 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। हालांकि, टीसीएस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा जैसे आइटी शेयरों तथा सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से सूचकांक दोपहर के कारोबार में नुकसान से उबर गया। एक समय यह 806 अंक यानी 0.99 फीसद की बढ़त के साथ नए कृतिमान बना कर 81,522.55 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 187.85 अंक यानी 0.76 फीसद चढ़कर 24,800.85 के नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 224.75 अंक चढ़कर 24,837.75 अंक तक चला गया था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, आइटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के साथ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मजबूती से दोपहर के कारोबार में बाजार में तेजी आई और यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। देश की प्रमुख आइटी कंपनियों के जून तिमाही में अच्छे वित्तीय प्रदर्शन और रुपए की विनिमय दर में गिरावट से क्षेत्र को लेकर निवेशक उत्साहित हैं। विश्लेषकों के अनुसार, सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी बान्ड प्रतिफल के नरम होने से भी भारतीय बाजार में एफआइआइ का प्रवाह बढ़ा है। सूचकांक के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे ज्यादा 3.33 फीसद वढ़ा। इंफोसिस का शेयर वित्तीय परिणाम आने से पहले 1.93 फीसद मजबूत हुआ।

Categories: अर्थव्यवस्था समाचार