प्रधानमंत्री मोदी ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की
Published on June 26, 2024 by Vivek Kumar


नई दिल्ली, 25 जून (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट तोकायेव के साथ बातचीत की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक तोकायेव ने मोदी से फोन पर बातचीत की और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया के सफल संचालन और लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए उनके फिर से चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें हार्दिक बधाई के लिए धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।