Hindi Patrika

भारतीय प्रशासनिक सेवा से पूजा खेडकर बर्खास्त

Published on September 8, 2024 by Vivek Kumar

केंद्र सरकार ने पूर्व आइएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व परिवीक्षाधीन लोक सेवक पूजा खेडकर को केंद्र ने तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) से सेवा मुक्त कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। खेडकर पर धोखाधड़ी करने और सिविल सेवा में चयन सुनिश्चित करने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दिव्यांगता कोटा लाभों का गलत तरीके से लाभ उठाने का आरोप है। हालांकि, खेडकर ने सभी आरोपों से इनकार किया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने छह सितंबर, 2024 के आदेश के तहत आइएएस (परिवीक्षाधीन) नियम, 1954 के नियम 12 के तहत खेडकर को तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा से मुक्त कर दिया। ये नियम केंद्र सरकार को यह अधिकार देते हैं कि यदि कोई परिवीक्षाधीन व्यक्ति 'पुनर्परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाता या यदि केंद्र सरकार को यह विश्वास हो जाता है कि परिवीक्षाधीन व्यक्ति सेवा में भर्ती के लिए अयोग्य था या सेवा का सदस्य होने के लिए अनुपयुक्त है', तो वह उसे सेवा से मुक्त कर सकता है।

Categories: राज्य समाचार