प्रयागराज – सोमवार रात महाबोधि एक्सप्रेस पर प्रयागराज के पास पथराव की घटना हुई। दिल्ली से बिहार के गया जा रही इस ट्रेन पर यमुना ब्रिज के पास पत्थर फेंके गए। पथराव के दौरान एक पत्थर गार्ड के ब्रेक पैनल पर लगा, लेकिन किसी यात्री या रेल कर्मचारी को चोट नहीं आई।
घटना की सूचना पर आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ट्रेन प्रयागराज से मिर्जापुर की ओर जा रही थी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने इस घटना को लेकर कहा कि ट्रेन पर केवल एक पत्थर फेंका गया था और जमकर पथराव की खबर गलत है।
पथराव में कोई हताहत नहीं
हालांकि, पहले खबर आई थी कि कई पत्थर ट्रेन की खिड़की से अंदर चले गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन सीपीआरओ ने स्पष्ट किया कि ट्रेन पर केवल एक पत्थर फेंका गया था, और कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
इस घटना के बाद प्रयागराज जंक्शन से आरपीएफ के उप निरीक्षक एसपी सरोज भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी।