राधिका ने पहना 35 मीटर बंधेज का लहंगा, सोने के तारों से लिखा है मां दुर्गा का श्लोक

राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने जा रही हैं. वह 12 जुलाई को बचपन के दोस्त अनंत अंबानी के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया में शादी की पहली रस्म मामेरू में अंबानी परिवार ने रिश्तेदारों और मेहमानों का धूमधाम से स्वागत किया. भावी दुल्हनिया राधिका के विशेष परिधान ने सभी का मन मोह लिया. मामेरू रस्म में दुल्हन के मौसा और मामा शगुन लेकर आते हैं. रस्म के लिए राधिका ने बांधनी लहंगे को चुना, जिसे 35 मीटर बंधेज कपड़े से तैयार किया गया है. इसके बॉर्डर पर सोने के तारों की जरदोजी से मां दुर्गा का श्लोक लिखा गया है. बधेज पर बनारसी ब्रोकेड डिजाइन गढ़ी गयी है. लहंगे के बॉर्डर को छोटे- बड़े डिजाइन के साथ काफी चौड़ा बनाया गया है. वाइब्रेंट रानी पिंक कलर के लहंगे और ऑरेंज कलर के ब्लाउज में राधिका काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. साल की शुरुआत में गुजरात के जामनगर में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन में भी राधिका आकर्षक लगी थीं, लेकिन मामेरू रस्म के लिए उनके परिधान में विशेष भारतीय टच ने चार चांद लगा दिये. इसे कस्टम डिजाइन किया गया. उनका ब्लाउज एक तरह से विंटेज स्टाइल कोटि है, जिसमें वी नेकलाइन के नीचे बटन लगे हैं और स्लीव्स पर गोल्डन बीट्स लटके हैं. बॉर्डर को ग्रीन कढ़ाई से फिनिशिंग दी गयी.