Hindi Patrika

रांची पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में में कार्रवाई करते हुए आठ नशा के कारोबारियों को गिरफ्तार किया

Published on June 26, 2024 by Vivek Kumar

मां, बेटा और बहू 900 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार, अलग-अलग जगहों से आठ नशे के कारोबारी पकड़ाये

रांची पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. रांची पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए आठ नशा के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में नशे का समान बरामद किया है. विधानसभा थाना क्षेत्र से कुल 900 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मां, बेटा व बहू को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अरगोड़ा थाना क्षेत्र में 100 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो तथा इटकी थाना क्षेत्र से 1500 बोतल नशे के काम में आने वाला कफ सिरप जब्त किया गया है. 1000 पुड़िया ब्राउन शुगर पहली बार रांची में जब्त किया गया है. पुराने कूलर में छिपा रखा था 900 पुड़िया ब्राउन शुगर : एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विधानसभा थाना क्षेत्र के नयासराय कल्लु मैदान के पास शिशुपाल लोहरा, उसकी पत्नी आरती देवी और मां करमी देवी सहित पूरा परिवार ब्राउन शुगर की खरीद-बिकी करता है. इस सूचना के बाद हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान घर के ऊपर वाले कमरे में रखे पुराने कूलर से 900 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इन लोगों ने ब्राउन शुगर को कूलर में एक काला प्लास्टिक में छुपा रखा था. अरगोड़ा थाना क्षेत्र से

दो आरोपी 100 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाये :

एसएसपी ने बताया कि दूसरा मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है. सूचना मिली थी कि कठरु बोखाबाड़ी बगीचा टोली के सामने अवैध रूप से ब्राउन शुगर और अन्य नशीले पदार्थ की खरीद- बिक्री की जाती है. इस सूचना पर अरगोड़ा पुलिस ने बगीचा टोली के पास छापेमारी कर ब्राउन शुगर के दो कारोबारियों मो अताउल्लाह और शमीम अंसारी को पकड़ा. इनके पास से 100 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. 1500 बोतल कप सिरप के साथ तीन गिरफ्तार एसएसपी ने बताया कि तीसरा मामला इटकी थाना क्षेत्र का है. गुप्त सूचना के आधार पर इटकी पुलिस ने 1500 बोतल नशे के उपयोग में आने वाला ओरनेक्स कफ सिरप जब्त किया. कफ सिरप जब्त निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल के एक शेड के नीचे छिपा कर रखा गया था. मामले में इमरान अंसारी, मोहसीन और दानिश अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. तीनों नशे के कारोबार से जुड़े हैं

Categories: राज्य समाचार झारखंड