RPF अधिकारी 70 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
Published on July 18, 2024 by Vivek Kumar
ठाणे में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नवी मुंबई में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया है। इसका आरोप है कि वह एक व्यक्ति से 70 हजार रुपए की रिश्वत लेने की कोशिश की थी ताकि उसे एक जब्त ट्रेलर छोड़ने दे। आरोपी बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है और जांच के लिए उनके आवासीय परिसर पर भी छापा मारा गया है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, एक व्यक्ति ने अपने जब्त ट्रेलर को छोड़ने के लिए रेलवे अदालत में अर्जी दायर की थी, और इस मामले की सुनवाई 20 जुलाई को होगी। आरोपी उपनिरीक्षक ने व्यक्ति को धमकी दी थी कि अगर रिश्वत नहीं दी तो वह अदालत के आदेश के बाद भी उसे ट्रेलर नहीं छोड़ेगा।
Categories: राज्य समाचार