Hindi Patrika

सिद्धरमैया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कल 29 जून को मिलेंगे

Published on June 28, 2024 by Vivek Kumar

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान 29 जून को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह केंद्रीय मंत्रियों से भी मिलेंगे और उनसे राज्य की उन लंबित परियोजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे जिन्हें केंद्र की मंजूरी मिलना बाकी है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'मैं सड़क परिवहन मंत्री (नितिन गडकरी), प्रधानमंत्री और गृहमंत्री (अमित शाह) से भी मुलाकात करूंगा। वित्तमंत्री (निर्मला सीतारमण) से भी मुलाकात करने का प्रयास करूंगा। रेलमंत्री (अश्विनी वैष्णव) और जलशक्ति मंत्री (सीआर पाटिल) से भी मुलाकात करने की कोशिश करूंगा।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 29 जून को मुलाकात का समय दिया है। गृहमंत्री से भी जल्द समय मिलने की उम्मीद है। दिल्ली के लिए रवाना हो रहे मुख्यमंत्री ने वहां कर्नाटक के सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों की एक बैठक भी बुलाई है जिसमें राज्य की उन परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी जिन्हें केंद्र की मंजूरी मिलना बाकी है।

Categories: राष्ट्रीय समाचार